बीती रात को मुंबई के वर्ली में भारत का सबसे फेमस ब्यूटी कॉन्टेस्ट 'फेमिना मिस इंडिया 2024' की विनर अनाउंस कर दिया गया है और ये खिताब निकिता पोरवाल ने जीता है.

मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया. वहीं फर्स्ट रनर अप रेखा पांडे और सेकंड रनर अप आयुषी ढोलकिया रहीं.

पिछले साल की मिस इंडिया, नंदिनी गुप्ता ने निकिता को ताज पहनाया और अब निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

आइए आपको बताते हैं कि निकिता पोरवाल कौन हैं. उनके परिवार में कौन-कौन हैं? निकिता पोरवाल की पढ़ाई, शौक और सपना क्या है?

उज्जैन की रहनेवाली निकिता पोरवाल एक पेट्रो-केमिकल व्यवसायी अशोक पोरवाल की बेटी हैं. उन्होंने बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ग्रेजुएशन किया है और ड्रामा में उनकी स्पेशलिटी हैं.

निकिता पोरवाल एक एक्टर भी हैं जो 18 साल की उम्र से काम कर रही हैं और उन्होंने एक टीवी एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

निकिता एक कमाल की लेखिका भी हैं. उन्होंने कई सारी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए ड्रामा लिखा है, जिसमें 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी शामिल है.

इसके साथ ही अब तक 60 से ज़्यादा नाटकों में काम कर चुकी हैं और उन्होंने एक फ़िल्म में भी काम किया है जो कई इंटरनेशनल फ़ेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है.

सोशल मीडिया पर निकिता पोरवाल ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. उनके 5866 फॉलोअर्स हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.