दिवाली से पहले दिल्ली और देश के प्रमुख बाजारों में गोल्ड की कीमत 80.000 रुपए के लेवल पर को पार कर गई है.
फेस्टिवल सीजन आते ही सोने-चांदी की कीमत में तेजी दिखने लगी है. इस दिवाली भी सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
पिछले साल नवंबर (दिवाली का महीना) में सोने की कीमतें 59,448 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं. वहां अब यह 18% से ज़्यादा बढ़ गई हैं.
रिसर्च के मुताबिक, 2015 में दिवाली में सोने का दाम ₹25,380/10 ग्राम था जो आज (गुरुवार) सुबह ₹78,050/10 ग्राम पर पहुंच गया.
2015 की दिवाली से अब तक सोने में 200% से अधिक रिटर्न मिला है. 2020 की दिवाली में सोने का दाम ₹52,950/10 ग्राम था.
अब अगर 10 वर्षों में रिटर्न की बात करें तो, दिवाली से दिवाली तक ग्रोथ के मामले में सेंसेक्स, सोने और चांदी से आगे है.
10 साल पहले की दिवाली से अब तक जहां BSE Sensex ने 206% से अधिक की वृद्धि देखी है, तो वहीं सोने का भाव 100% से ज्यादा चढ़ा है.
साल 2022 की दिवाली से लेकर साल 2023 की दिवाली तक की बात करें तो सोने के भाव में करीब 20 प्रतिशत की तेजी आई है.