यहां जानिए क्या होता है Google Discover और कैसे करता है काम?
गूगल डिस्कवर का नाम सुना है आपने? आपके स्मार्टफोन में एक जो गूगल सर्च का डिफॉल्ट पेज होता है,
जो स्टैंडबाय मोड में होम स्क्रीन को स्लाइड करते ही दिखता है… वहां सर्च बार के नीचे कई सारी खबरें दिखती हैं, यही है गूगल डिस्कवर.
आपके फोन के ब्राउजर में भी यह दिखता है. जानी-मानी कंपनी गूगल ने वर्ष 2016 में गूगल फीड की सुविधा को रिब्रांड और रिवैम्प करते हुए गूगल डिस्कवर नाम की सुविधा के रूप में अपग्रेड कर दिया.
गूगल डिस्कवर भी गूगल फीड की तरह ही काम करता है. इसे गूगल फीड की अपडेटेड सुविधा भी कह सकते हैं.
तो चलिए हम आपको बताते हैं ये होता क्या है, यह काम कैसे करता है…
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्कवर एक ऐसा सोर्स है, जो आपकी वेबसाइट को अच्छी क्वान्टिटी में ट्रैफिक यानी व्यूअर्स दिला सकता है.
इसमें आने से आपकी वेबसाइट को बिना किसी बैक लिंक या रैंकिंग के अच्छे व्यूअर्स/विजिटर्स मिलते हैं.
आपकी वेबसाइट न्यूज की हो, लाइफस्टाइल संबंधी हो या फिर किसी और नेचर की. डिस्कवर का सीधा सा मतलब होता है खोज.
लेकिन जरूरी नहीं कि जिस समय जो खोजा जाए, वही मिले. कई बार हम कुछ ढूंढ रहे होते हैं, पर कुछ और भी मिल जाता है.