यहां जानिए क्यों काले होते हैं बारिश के बादल? ये है इसके पीछे की वजह
काले बादल का दिखना बारिश का संकेत माना जाता है, ऐसे में क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर ये बादल काले होते क्यों हैं?
दरअसल बादलों में मौजूद पानी की बूंदें या महीन कण सूर्य की किरणों को रिफ्लेक्ट कर देते हैं, जिसके चलते वो सफेद दिखते हैं.
वहीं एक बादल जितना पानी की बूंदों और बर्फ के क्रिस्टल्स को इकट्ठा करता है वो उतना ही मोटा और डेंस होता जाता है.
ऐसे में बादल जितना मोटा होता है वो उतना ही ज्यादा प्रकाश को बिखेरता है.
यही वजह है कि कम लाइट बादलों के आर-पार जा पाती है.
बारिश के बादल के निचले भाग के कणों केपास बिखेरने के लिए ज्यादा लाइट नहीं पहुंच पाती.
यही बादल जमीन पर खड़े लोगों को नीचे से काले दिखते हैं.
जबकि ऊपर से वो सफेद होते हैं. बता दें घने और ऊंचे बादल भी नीचे से सफेद दिखाई देते हैं.