जानें कैसे हीट वेव से होता है ब्रेन डैमेज? जिससे हो जाती है मौत
डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में तापमान बढ़ने का असर दिमाग पर पड़ता है. इस वजह से ब्रेन डैमेज हो रहा है.
गर्मी से ब्रेन पर असर पड़ने की प्रक्रिया इतनी जल्दी होती है कि इसका पता नहीं चलता है. गर्मी के कारण अचानक व्यक्ति बेहोश होता है और फिर मौत हो जाती है.
बताते हैं कि जब तापमान ज्यादा बढ़ जाता है तो इसका नुकसान दिमाग को होता है. कई मामलों में लू का दिमाग पर पड़ा असर मौत का कारण बनता है .
डॉक्टरों के मुताबिक दिमाग शरीर के टेंपरेचर को कंट्रोल करता है. इसके लिए बॉडी में थर्मो रिसेप्टर होते हैं.
लेकिन जब तापमान 45 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो ये फंक्शन काम करना कम कर देते हैं.
इससे ब्रेन शरीर के तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता है और डैमेज हो जाता है, जिससे मौत हो सकती है.
ऐसी स्थिति में आपको खुद का बचाव करना इस तरह करना चाहिए.
आप धूप में बाहर न निकलें. खासतौर पर दोपहर 12 से 4 के बीच, हर घंटे पानी पीते रहें और दिन में कम से कम 5 लीटर पानी पीएं.
बाहर का जंक फूड न खाएं, नींबू पानी और छाछ भी पीते रहें, सिर को कवर करके ही बाहर निकलें.