भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान है, जिसकी आबादी करीब 24 करोड़ है. यह देश दुनिया के पांच सबसे अधिक जनसंख्या वाले देशों में से एक है.

पाकिस्तान की कुल आबादी में से 90% से ज्यादा मुसलमान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल जनसंख्या में हिंदुओं की संख्या मात्र 1.18% है.

वहीं इस देश की आर्मी की बात करें तो दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. 

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में 6.54 लाख सक्रिय और लगभग 5 लाख रिजर्व फोर्स है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान सेना में शुरुआत में हिंदू शामिल नहीं हो सकते थे. हालांकि पाकिस्तानी आर्मी में हिंदुओं की भर्ती साल 2000 से शुरू हुई. 

साल 2006 में कैप्टन दानिश  पाकिस्तानी सेना में सेवा देने वाले पहले हिंदू अधिकारी बने थे. ऐसे मैं आइए जानते हैं पाकिस्तान आर्मी में कितने हिंदू हैं? 

पाकिस्तान की सेना में मौजूदा समय में 200 हिंदू सैनिकों की जानकारी है. यह आंकड़ा साल 2022 में जब पाकिस्तान की सेना में दो हिंदू सैनिकों का प्रमोशन हुआ था

वर्ष 2022 में मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया.