Atal Bihari Vajpayee अपने पीछे छोड़ गए थे इतनी संपत्ति, आज होती इतनी वैल्यू
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. देश को हाईवे योजना देने वाले अटल बिहारी अपने जीवनकाल में काफी सादा और सरल जीवन जीते थे
उनके उस समय के चुनावी हलफनामों को भी देखें तो उनके पास बहुत नाम मात्र की ही संपत्ति थी.
निजी संपत्ति के तौर पर दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में एक फ्लैट और एक एंबेसडकार ही उनकी विरासत रही.
अटल बिहारी वाजपेयी के 2004 के के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 58.99 लाख रुपए थी.
ये उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा रकम, नेशनल सेविंग स्कीम में निवेश और दिल्ली के आवास को मिलाकर थी.
अगर अटल बिहारी वाजपेयी के 2004 के चुनावी हलफनामे में बताई गई संपत्ति का मूल्य आज के समय में आंका जाए, तो ये करीब 2.11 करोड़ रुपए बैठेगी.
साल 2004 से 2023 के बीच की औसत महंगाई दर को 7% भी माना जाए तो ये रकम 2.11 करोड़ रुपए से अधिक हो जाती है.
‘सेलिब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम’ ने अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के वक्त उनकी कुल संपत्ति करीब 20 लाख डॉलर बताई थी.
अगर आज के रुपए की वैल्यू में इसे देखें, तो ये रकम 16.63 करोड़ रुपए बैठती, खैर उस समय ये रकम करीब 14 करोड़ रुपए थी.