जानें एक क्लिक से दुनिया को कैसे तबाह कर सकते हैं पुतिन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को पश्चिम देशों को परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा कि रूस परमाणु युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यदि अमेरिका अपने सैनिकों को रूस भेजता है, तो इसे युद्ध के लिए भड़काने वाली कार्रवाई मानी जाएगी.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस को सोवियत संघ के परमाणु हथियार विरासत में मिले हैं,

जिसके बाद रूस के पास परमाणु हथियारों का दुनिया का सबसे बड़ा भंडार है.

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (एफएएस) के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन लगभग 5,580 परमाणु बमों को कंट्रोल करते हैं.

एफएएस के मुताबिक, रूस के कुल 5,580 परमाणु बमों में से 1200 परमाणु बम पुराने हो गए हैं,

अब इनको रूस की आर्मी ने सेवा से बाहर कर दिया है.

इसके बावजूद रूस के पास आज भी लगभग 4,380 परमाणु बम हैं.

इनमें से लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल और कम दूरी की मिसाइलें शामिल हैं, इनका पुतिन कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

रूस परमाणु हथियारों का कब प्रयोग करेगा? इसको लेकर 2020 में रूस ने एक गाइडलाइंस भी जारी किया है.

रूस के परमाणु सिद्धांत 2020 के मुताबिक, जब देश का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आएगा तो

इन परमाणु हथियारों को रूस इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में रूस ने पश्चिमी देशों को रूस-यूक्रेन जंग से दूर रहने की चेतावनी दी है.