जानें कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान Hassanal Bolkiah, दंग कर देगी नेटवर्थ

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह की कुल संपत्ति लगभग 30 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के सबसे अमीर शासकों में भी शामिल हैं.

उनका महल इस्ताना नूरुल इमान पैलेस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है.

2,00,000 वर्ग मीटर में फैले इस महल में 1,700 कमरे, 257 बाथरूम और पांच स्विमिंग पूल हैं. महल का निर्माण 1984 में 1.4 बिलियन डॉलर में पूरा हुआ था. इसमें 110 गैरेज भी हैं.

हसनल बोल्कियाह अपने शानदार कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास 7,000 से ज़्यादा गाड़ियां हैं, जिनमें 600 रोल्स-रॉयस, 450 फेरारी और 380 बेंटले शामिल हैं.

उनके कलेक्शन में दुर्लभ और कस्टम-मेड गाड़ियां शामिल हैं, जैसे कि सोने से लदी रोल्स-रॉयस और एक फेरारी 456 GT वेनिस, जो दुनिया में सिर्फ सात हैं. इस कलेक्शन की कीमत 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.

ब्रुनेई के सुल्तान के पास अपनी निजी एयरलाइन भी है. सुल्तान के पास एक बोइंग 747-400, एक बोइंग 767-200 और एक एयरबस A340-200 है.

उनका बोइंग 747-400, जिसे "फ्लाइंग पैलेस" के नाम से जाना जाता है, सोने और रेड क्रिस्टल से शानदार तरीके से सजाया गया है. कहा जाता है कि इस प्लेन की कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर है.

उनके ऑर्ट कलेक्शन में पियरे-ऑगस्टे रेनॉयर की 1892 की उत्कृष्ट कृति 'यंग गर्ल्स एट द पियानो' जैसी महत्वपूर्ण कृतियां शामिल हैं, जिसे उन्होंने 70 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

सुल्तान हसन बोल्किया की शानों-शौकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह बाल कटवाने में भी 20000 डॉलर तक खर्च करते हैं.

भारतीय मुद्रा में ये राशि करीब 16 लाख रुपये है. वह अपने पसंदीदा नाई को ग्रूमिंग सेशन के लिए लंदन से ब्रुनेई ले जाते हैं.

उन्होंने रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट से ग्रेजुएशन किया है. यह वही इंस्टीट्यूट है, जहां ब्रिटिश रॉयल फैमिली के वारिस प्रिंस विलियम और हैरी ने मिलिट्री ट्रेनिंग ली है.