जानिए कैसी थी दुनिया की पहली एयर कंडिशन कार, इसे किसने बनाया था
आज के समय में बिना एयर कंडिशन के कारों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. भयंकर गर्मी में बिना AC के कार में सफर करना बहुत ही मुश्किल है.
लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कारों में एयर कंडिशन तो छोड़िए कवर बॉडी भी नहीं हुआ करता था.
लेकिन वो दौर दूसरा था, क्योंकि उस वक्त न तो इतनी गर्मी थी और न ही लोगों ने एयर कंडिशन के मखमली हवा का आनंद अनुभव किया था.
इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया और दुनिया में पहली बार एयर कंडिशन कार को पेश किया गया.
ये वो समय था जब दुनिया का ऑटो सेक्टर लगातार विकसित हो रहा था. कई इंजीनियर ऐसे थें जो कारों का निर्माण कर रहे थें.
इसी बीच वॉरेन सिटी में कुछ ऐसा हुआ जिससे एक नए ब्रांड की नींव रखी गई.
दरअसल, उस वक्त अमेरिका में स्कॉटिश इंजीनियर एलेक्जेंडर विंटन का कार ब्रांड विंटन मोटर कैरिज कंपनी काफी मशहूर हुआ करता था.
उस समय ओहियो के रहने वाले जेम्स वार्ड पैकार्ड (James Ward Packard) ने विंटन ब्रांड की कार खरीदी थी. लेकिन वो इस कार के परफॉर्मेंस से नाखुश थें.
इस बात की शिकायत उन्होनें खुद विंटन से की. जिसके बाद विंटन ने उन्हें एक बेहतर कार बनाने की चुनौती दे डाली.
पैकार्ड खुद एक मैकेनिक थें और उन्हें ये बात बेहद नागवार गुजरी. जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होनें अपने भाई विलियम के साथ मिलकर ठीक वैसा ही किया जैसा विंटन ने कहा था और खुद की एक कार कंपनी की शुरूआत की.
पैकार्ड मोटर कंपनी ने मॉडल ए (Model A) के तौर पर अपनी पहली कार का प्रोडक्शन 1889 में शुरू किया. उस वक्त कंपनी ने इस कार के केवल 5 यूनिट्स ही बनाए थें.
पैकार्ड की शोहरत लगातार बढ़ रही थी उनकी कारें उस वक्त दुनिया भर में अपने लग्ज़री और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थीं.
कई असफल प्रयासों के बाद आखिरकार पैकार्ड मोटर को सफलता हाथ लगी और साल 1939 में कंपनी ने अपने नए कार मॉडल में फैक्ट्री-इंस्टॉल एयर-कंडीशनिंग की पेशकश की.
ये दुनिया की पहली कार थी जिसमें एयर कंडिशन दिया जा रहा था. कंपनी ने अपनी कारों में वैकल्पिक रूप से एयर कंडीशनिंग यूनिट इंस्टॉल किया था.
पैकार्ड की एयर कंडीशनिंग कारों में AC का इस्तेमाल इतना आसान नहीं था. एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए इंजन को बंद करना पड़ता था.