नींद में लोग कई तरह के सपने देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सपने में लोग एक दूसरे से बात करते हैं?

जी हां यह सच है. अब एक कंपनी ने ऐसे तकनीक विकसित की है, जिसके जरिए दो लोग सपने में भी बात सकते हैं. इस तकनीक को अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी REMspace ने बनाया है. 

इस अमेरिकी कंपनी की तरफ से नींद और सपने देखने के लिए एक तकनीक डिजाइन की गई है. यह तकनीक सपने देखने के समय दो लोगों के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर सकती है. 

इस प्रयोग के लिए वैज्ञानिकों ने खास तौर पर डिजाइन किए गए उपकरण का इस्तेमाल किया है. इसमें एक सर्वर, एक डिवाइस, वाईफाई' और सेंसर लगा था.

लेकिन कंपनी ने इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सटीक तकनीक के बारे में जानकारी नहीं दी है. यह इंसेप्शन फिल्म में दिखाए एक सीन की तरह है. 

इस रिसर्च में शामिल लोग अलग-अलग घरों में सो रहे थे. यह पता लगाने के लिए कि कब प्रतिभागी ल्यूसिड ड्रीम में प्रवेश करते हैं और बातचीत करते हैं.

इन सभी लोगों की मस्तिष्क तरंगों को इस तकनीक की मदद से ट्रैक किया जाता था, जो बाद में सर्वर में डेटा भेजता था, जो यह पता लगाता है कि कब प्रतिभागी स्पष्ट सपनों में प्रवेश करते हैं. 

कंपनी ने कहा कि इस तकनीक को विकसित करने का मकसद मानसिक स्वास्थ्य में मदद करना और नए कौशल सिखाना है, लेकिन सिर्फ ल्यूसिड ड्रीम के दौरान ही यह घटना संभव है.  

ल्यूसिड ड्रीम का मतलब यह है कि जब व्यक्ति को पता होता है कि वह सपना देख रहा है. इस दौरान इंसान अपने आपको कंट्रोल कर सकता है. आमतौर पर ऐसा बहुत गहरी नींद के दौरान होता है.