चंदन नहीं...ये है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, जानिए कितनी है कीमत

जब भी दुनिया की सबसे महंगी चीजों की बारी आती है तो घर, गाड़ी या गहने गिने जाते हैं. लेकिन पेड़ों में सबसे महंगा क्या है?

क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक पेड़ हो जिसकी कीमत इतनी है कि आप सुन कर हैरान हो जाएंगे. 

चलिए आज यहां हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे महंगे पेड़ के बारे में

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो दुनिया का सबसे महंगा पेड़ स्टाकर्सपर गोल्डेन डेलिशियस एपल ट्री है. 

1959 में जब इस पेड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था, तब इसकी कीमत 51 हजार डॉलर थी. 

1959 में रुपये के हिसाब से 42 लाख रुपये. सोचिए अगर आज इस पेड़ की कीमत लगाई जाए तो फिर कितनी होगी.

एक और महंगा पेड़ एजेड एनिमल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान की काटो फैमिली के पास एक 1000 साल पुराना बोनसाई का पेड़ है.

बोनसाई पेड़ की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये तक है. हालांकि, इस पेड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है.