आज के समय में टॉयलेट में मोबाइल फोन यूज करना एक बड़ी गंदी आदत बन गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. 

टॉयलेट कई हानिकारक बैक्टीरियाओं का घर होता है. एक शोध के अनुसार हर 10 में से 6-8 लोग टॉयलेट में मोबाइल फोन यूज करते हैं.

बाथरूम में अपने फोन का उपयोग करने से मूत्र पथ के संक्रमण (UTI), दस्त और आंतों के संक्रमण जैसे संक्रमणों का खतरा बढ़ सकता है. 

ये संक्रमण ई. कोली, साल्मोनेला और सी. डिफिसाइल जैसे बैक्टीरिया के कारण हो सकते हैं जो आपके फोन पर जमा हो सकते हैं.

टॉयलेट में बैठकर मोबाइल पर बात, चैट करने या फिर गाने सुनने से कई खतरनाक बैक्टीरिया मोबाइल की स्क्रीन पर चिपक जाते हैं.

फिर जहां-जहां आप अपने फोन को लेकर जाते हैं ये हानिकारक बैक्टीरिया भी  बेडरुम, किचन, ड्राइंग रुम और घर के हर कोने में फैल जाते हैं.

टॉयलेट से बाहर आकर आप हाथ तो साफ कर लेते हैं लेकिन मोबाइल नहीं. इससे बैक्टीरिया और कीटाणु वहीं अपनी जगह बनाए रखते हैं.

इसके साथ ही लंबे समय तक टॉयलेट की कमोड पर फोन लिए बैठे रहते हैं तो इससे आपकी मांसपेशियों में अकड़न भी आ सकती है और घुटनों का दर्द भी शुरू हो सकता है.

सुबह के समय फ्रेश होने में आपको केवल 2 से 3 मिनट का समय लगना चाहिए. आयुर्वेद भी इस बात को मानता है कि जितना जल्दी आपका पेट साफ होगा, उतने ही स्वस्थ आप रहेंगे. 

ज्यादा देर तक टॉयलेट में बैठे रहने से रेक्टम यानी कि मलाश पर भी अधिक जोर पड़ता है और इसके चलते पाइल्स या बवासीर जैसी समस्या हो सकती है.