ट्रेन का सफर सबसे सुरक्षित और सस्ता माना जाता है. रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में ट्रेन में टिकट मिलना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है. 

महीनों की वेटिंग के बाद ऐसे में लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं मगर ज्यादा भीड़ होने के कारण वह भी नहीं मिल पाता है. 

ऐसे में आप एक आसान ट्रिक अपनाकर आसानी से कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. यह ट्रिक है मास्टर लिस्ट (IRCTC Master List) के जरिए टिकट बुकिंग.

IRCTC पैसेंजर्स को मास्टर लिस्ट बनाने की सुविधा देता है. अब आप सोचेंगे कि यह मास्टर लिस्ट क्या होती है. आइए आपको बताते हैं. 

तत्‍काल में कन्‍फर्म टिकट पाने लिए सबसे जरूरी है कि आप IRCTC से ही टिकट बुक करें. दूसरा, आपके इंटरनेट कनेक्शन का सही चलना जरूरी है. 

तीसरा, क्विक पेमेंट मैथड यानी जल्दी पेमेंट वाला ऑप्शन को चुनें, जैसे- UPI या पेटीएम. और हां, खाते में पूरे पैसे जरूर हो. 

IRCTC के मास्टर लिस्ट वाले ऑप्शन से अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो कन्‍फर्म टिकट मिलने की संभावना तत्काल के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है. 

मास्टर लिस्ट एक तरह का फीचर है, जो IRCTC के ऐप और वेबसाइट में मौजूद है. मास्‍टर लिस्‍ट में आपको ट्रैवल लिस्‍ट बनानी होती है. इसमें आपको यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है. 

अगर आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज कर लेंगे तो टिकट बुकिंग शुरू होने पर आपको इन जानकारियों को दर्ज करने में समय नष्‍ट नहीं करना होगा.

इसके बाद ही आपको बुकिंग शुरू होने के बाद सीधा मास्टर लिस्ट का सेलेक्ट करना होगा. इससे आराम से आपको तत्काल टिकट मिल सकती है.