आप भी हो सकते हैं वर्चुअल किडनैपिंग का शिकार, अकाउंट भी हो सकता है खाली, ऐसे बचें

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं, जिसमें वे विक्टिम का करोड़ रुपये तक का चूना लगा देते हैं.

Virtual Kidnapping Scam का एक नया मामला दिल्ली से सामने आया है.

साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से Virtual Kidnapping Scam से एक बुजुर्ग को ठग लिया. इसमें विक्टिम खुद अपनी तरफ से रुपये ट्रांसफर करते हैं.

Virtual Kidnapping Scam में स्कैमर्स एक व्यक्ति को कॉल या मैसेज करते हैं. इसके बाद वह विक्टिम को बताते हैं कि उनके प्रिय व्यक्ति को किडनैप कर लिया गया है.

इसमें वे बेटा-बेटी, मम्मी-पापा या फिर किसी अन्य रिश्तेदार का नाम ले सकते हैं.

इसके बाद वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) या फिर डीपफेक (Deepfake) की मदद से फर्जी वीडियो या वॉयस का डुप्लीकेट तैयार कर सकते हैं.

इसके बाद वे विक्टिम को यह यकीन दिला देते हैं कि सच में उन्होंने उनके प्रिय व्यक्ति को किडनैप किया हुआ. इसके बाद वह विक्टिम को काफी डरा देते हैं

विक्टिम के डर का फायदा उटाकर स्कैमर्स फिरौती की रकम की मांग करते हैं. रकम ना देने पर वह जान से मारने तक की धमकी देते हैं.

यह रकम वह किसी नंबर या किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कह सकते हैं. एक बार अमाउंट ट्रांसफर करने के बाद स्कैमर्स रफू-चक्कर हो जाते हैं और  कॉन्टैक्ट आदि भी बंद कर लेते हैं.