साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल भारत सरकार ने 5 प्रमुख व्यक्तित्वों को भारत रत्न से सम्मानित किया है. 

इनमें कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, पी. वी. नरसिम्हाराव और एम. एस. स्वामीनाथन का नाम शामिल है. 

भारत रत्न को देश का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं पहली बार 'भारत रत्न' कब और किसे दिया गया था?

अगर नहीं पता तो आइए आपको बताते हैं कि भारत रत्न शुरुआत कब हुई और किस पहले व्यक्ति को इस सम्मान से नवाजा गया था.

भारत रत्न पुरस्कार में राजनीति, कला, साहित्य, विज्ञान, उद्योग, लेखन और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है. 

भारत रत्न पुरस्कार की शुरुआत देश की आजादी के बाद हुई. इस प्रतिष्ठित सम्मान को देने की प्रक्रिया 2 जनवरी 1954 से शुरू की गई.

1954 में पहली बार तीन प्रमुख हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. आपको बता दें तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने इसकी शुरुआत की थी.

भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालचारी, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉक्टर चंद्रशेखर वेंक रमन को वर्ष 1954 में सम्मानित किया गया था. 

1954 तक केवल जीवित व्यक्तियों को भारत रत्न दिया जाता था, लेकिन 1955 के बाद से यह मरणोपरांत भी प्रदान किया जाने लगा.