जानें कब-कब छत्रपति शिवाजी ने औरगंजेब को चवबाए नाकों चने  

हिंदू साम्राज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म ऐसे समय में हुआ था, जब पूरे देश पर दिल्ली सल्तनत ने कब्जा कर लिया था.

बचपन से ही वह मुगलों के अत्याचार की कहानियां सुनने लगे. जिससे उनके मन में देश की आजादी का जज्बा भरता चला गया.

दिल्ली के सुल्तान और मुगल बादशाह औरंगजेब के तो वह हमेशा होश उड़ाए रहते थे.

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आइए जान लेते हैं शिवाजी महाराज के किस्से.

19 फरवरी 1630 को शिवाजी महाराज का जन्म एक मराठा परिवार में हुआ था. उनका नाम रखा गया शिवाजी भोंसले.

शिवाजी ने महज 15 साल की उम्र में हिंदू साम्राज्य की स्थापना करने के उद्देश्य से बीजापुर पर हमला कर दिया था.

उस दौर में औरंगजेब दक्कन (दक्षिण) का सूबेदार था. साल 1656 में आदिलशाह की मौत के बाद औरंगजेब ने भी बीजापुर पर हमला कर दिया.

शिवाजी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अहमदनगर व रेसिन के दुर्ग पर भी आक्रमण कर दिया.

इसके कारण औरंगजेब और शिवाजी महाराज के बीच तनाव बढ़ने लगा. हालांकि, तब शाहजहां के कहने पर औरंगजेब ने बीजापुर के साथ संधि कर ली थी.