भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरों की अपनी खासियत है. 

इस कड़ी में कुछ शहरों ने देशी-विदेशी स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. खास बात यह है कि शहरों को यह पहचान उनके उपनामों ने दी है. 

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में तमाम तरह के मसाले विश्व प्रसिद्ध हैं, जिनमें से एक हल्दी है, जिसे हर सब्जी या फिर दाल में इस्तेमाल किया जाता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा शहर भी है, जिसे हल्दी का शहर कहा जाता है. जानें  इसकी क्या खासियत रही होगी जो इसे हल्दी का शहर नाम दिया गया. 

दरअसल, यह शहर दक्षिण भारत यानी कि तमिलनाडु में स्थित है. जिसका नाम इरोड शहर है, जिसे लोग हल्दी के शहर के नाम से भी जानते हैं.

यहां पहुंचने पर आपको जगह-जगह हल्दी का भंडार देखने को मिल जाएगा और आपको सफर के दौरान बीच-बीच में हल्दी की खुशबू आती रहेगी.

अब सवाल यह है कि आखिर इस शहर को ही हल्दी का शहर क्यों कहा जाता है, तो आपको बता दें कि तमिलनाडू का यह जिला कृषि संबंध में समृद्ध जिला है. 

यहां पर हल्दी का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है. ऐसे में यहां से देशभर में हल्दी की आपूर्ति की जाती है.

इसके साथ ही पूरे विश्वभर यहां से हल्दी बेचा जाता है. इस कारण भी यह शहर हल्दी का शहर के नाम से प्रसिद्ध है. 

इसके अलावा, यहां नारियल भी पाया जाता है. यहां मसाले के कारोबार के अलावा नारियल का तेल सबसे अधिक बनाया जाता है.