केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा 16 अगस्त को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.
लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार उस राज्य में भी चुनाव हो रहे हैं जहां पिछले 10 सालों से चुनाव नहीं हुए हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर की जहां 10 सालों से चुनाव नहीं हुए हैं.
बता दें जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
पहले चरण में पुलवामा, सोंपियां, कुलगाम, अनंतनाग, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों की सीटों पर चुनाव होगा.
वहीं दूसरे चरण में पुंछ, राजौरी, बडगाम, श्रीनगर, गंदेरबल और रियासी जिलों में मतदान होगा.
तीसरे और अंतिम चरण में हिमाचल और पंजाब से लगे कठुआ जिले के साथ साथ उधमपुर, सांबा और जम्मू जिलों के अलावा उत्तर कश्मीर के बारामूला, कुपवाडा और बांदीपोरा की सीटों पर मत डाले जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा.
इससे पहले 2014 में जम्मू-कश्मीर राज्य में चुनाव हुए थे. उस समय 87 सीटों वाली विधानसभा के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2014 तक पांच चरणों में मतदान हुआ था.