जानें कौन सी है भारत की इकलौती पुरुष नदी, जिसे नद कहा जाता है
भारत को नदियों का देश कहा जाता है. यहां एक दो नहीं, बल्कि छोटी-बड़ी मिलाकर कुल 200 नदियां बहती हैं. यहां नदियों का खास महत्व है, इसलिए इन नदियों को मां का दर्जा दिया गया है.
लेकिन, आज हम भारत की एक ऐसी नदी के बारे में जानेंगे जिसे देश की इकलौती पुरुष नदी कहा जाता है. यही वजह है कि इसे नद भी कहा जाता है.
ऐसे ही भारत की ब्रह्मपुत्र नदी को भारत की एकलौती पुरुष नदी माना जाता है. इस नदी को नद नाम से भी जाना जाता है.
बाकी नदियों की तरह ही ब्रह्मपुत्र नदी की भी पूजा की जाती है. वहीं सबसे अहम बात ये है कि इस नदी की पूजा सिर्फ एक धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि अलग-अलग धर्मों में भी इस नदी का खास महत्व है.
बता दें कि ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मपुत्र ब्रह्मा और अमोघ के पुत्र हैं यही वजह है कि इसे पुरुष नदी का दर्जा प्राप्त है. बौद्ध धर्म के लोग के अनुसार यह नदी चांग और ठांग के पठार से निकलती है.
इससे पहले इस नदी पहचान एक झील के रूप में थी. हालांकि, बाद में इस नदी के पानी को हिमालय के अलग-अलग इलाकों में लोगों को जरूरतों के पूरा करने के लिए एक रास्ते का निर्माण कराया गया.