जानें क्यों चंद्रशेखर आजाद ने की उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बांटने की मांग
भीम आर्मी प्रमुख और नगीना, उत्तर प्रदेश से संसद चंद्रशेखर आजाद रावण अपने बय
ानों से सुर्खियों में रहते हैं.
आजाद ने एक बार फिर से लोकसभा में एक ऐसा भाषण दिया है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
चंद्रशेखर रावण ने लोकसभा में दिए अपने भाषण के दौरान उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बांटने का प्रस्ताव रखा.
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी वाला बहुत बड़ा राज्य है, कई देश इसकी आधी आबादी के हैं.
उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि 'राज्य जितना छोटा होगा उसकी उतनी प्रगति होगी.'
उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य के विभाजन को लेकर मांग की और कहा छोटे राज्य को संभालना आसान होगा और इससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.