जानें क्यों बलूचों की माजिद ब्रिगेड से खौफ खाती है चीनी और पाकिस्तानी सेना

बुधवार यानी 20 मार्च को बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला बोल दिया था.

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था उसने सभी 8 आतंकियों को मारकर हमले को विफल कर दिया था.

हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने ली थी.

आइए जानते हैं कि ये माजिद ब्रिगेड क्या है और कितनी ताकतवर है, जिससे पाकिस्तान की सेना भी घबराती है.

पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों के हमलों ने पिछले दो सालों में तेजी पकड़ी है. 

बलूच विद्रोही नियमित रूप से पाकिस्तानी सेना और अर्द्धसैनिक बलों को निशाना बनाते रहे हैं.

दर की घटना एक और बड़ा हमला है, जो माजिद ब्रिगेड की बढ़ती ताकत की ओर इशारा करता है.

माजिद ब्रिगेड ने सबसे ज्यादा हमले ग्वादर पोर्ट को निशाना बनाते हुए किए हैं, जो पाकिस्तान के लिए आर्थिक महत्व का है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद ग्वादर बंदरगाह अरब सागर को चीन से जोड़ता है, जो चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का हिस्सा है.