जानें क्यों माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वर्कर्स से कहा Android नहीं iPhone इस्तेमाल करो
चीन में माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब कंपनी के कर्मचारियों को जल्द ही आईफोन पर स्विच करना होगा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को सितंबर 2024 तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन में स्विच करने के लिए सूचित किया गया है
कथित तौर पर माइक्रोसॉफ्ट चीन द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए एक ई-मेल में इसकी घोषणा की गई थी.
कथित तौर पर यही आदेश माइक्रोसॉफ्ट के हांगकांग कार्यालय में भी जारी किया गया है
रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को बताया गया है कि जो कोई भी Huawei या Xiaomi जैसे चीनी ब्रांड के एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है उन्हें कंपनी द्वारा iPhone 15 दिया जाएगा
कंपनी कथित तौर पर चीन में एक सेंटर भी बनाने जा रही है जहां से उसके कर्मचारी आईफोन ले सकेंगे
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एंड्रॉयड पर बैन की एक बड़ी वजह जो सामने आ रही है वो यह है कि चीन में गूगल प्ले-स्टोर बैन है
ऐसे में लोगों को एंड्रॉयड एप्स को डाउनलोड करने में परेशानी होती है. चीन में गूगल प्ले-स्टोर के बैन होने के कारण यूजर्स को Huawei और Xiaomi के एप्स स्टोर पर निर्भर रहना पड़ता है
माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एक नया लॉगिन सिस्टम लॉन्च करने वाली है जिससे पता चलेगा कि कौन कर्मचारी आईफोन से लॉगिन कर रहा है और कौन एंड्रॉयड से