जानिए एक कोने से क्यों कटा रहता है SIM कार्ड? बेहद दिलचस्प है वजह
बिना सिम कार्ड के महंगे से महंगा स्मार्टफोन भी किसी काम का नहीं है.
भले ही आप कितना ही फ्लैगशिप फोन खरीद लें लेकिन जब तक उसमें सिम नहीं डाला जाएगा तब तक बात बनेगी नहीं.
ऐसे में SIM Cards से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है.
जैसे सिम कार्ड कोने से क्यों कटा होता है इसके बारे में लोगों को नहीं पता होता है. यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं.
आपने गौर किया होगा कि SIM कार्ड का एक कोना कटा होता है.
कुछ सालों पहले तक CDMA फोन होते थे जिनमें सिम नहीं लगते थे. वो सिर्फ एक ही कैरियर से लिंक होते थे.
मगर बाद में जब GSM तकनीक इस्तेमाल हुई तो सिम का डिजाइन रेक्टैंगल हो गया. इस वजह से सिम को उंगलियों से लगाना निकालना मुश्किल था.
लोगों को ये भी समझने में मुश्किल होती थी कि सिम का सीधा और उल्टा साइड कौन सा है.
तब नेटवर्क प्रोवाइडर्स ने सिम के लिए अलग डिजाइन तय किया.
सिम के एक कोने को काटा गया जिससे आसानी से फीट किया जा सके.
नए डिजाइन वाले सिम कार्ड को मोबाइल फोन में लगाने में भी आसानी हो गई और चिप भी खराब होनी कम हो गई.