किसने घोषित किया यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को मोस्ट वॉन्टेड? अब क्या होगा
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 2 सालों से जंग जारी है.
इस जंग की शुरुआत साल 2022 में हुई थी. तब से आज तक युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
इस दौरान लाखों लोगों की जान भी चली गई और बड़ी संख्या में घायल भी हुए.
हालांकि इसी बीच एक खबर आई है जिसके बारे में सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
दरअसल, रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. जिसके तहत उन्हें वांटेड लिस्ट में शामिल कर दिया गया है.
फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ जंग की शुरुआत के बाद से रूस ने कई यूक्रेनी और अन्य यूरोपीय राजनेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
रूसी पुलिस ने फरवरी में एस्टोनियाई प्रधानमंत्री काजा कैलास, लिथुआनिया के संस्कृति मंत्री और पिछली लातवियाई संसद के सदस्यों को सोवियत काल के स्मारकों को नष्ट करने के लिए वांटेड लिस्ट में डाल दिया था.
रूस ने ICC अभियोजक के लिए भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया जिसने पिछले साल यूद्ध अपराध के आरोप में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए वारंट तैयार किया था.
ICC ने बीते साल रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, जिसके मुताबिक वो अगर किसी भी ऐसे देश में जाते, जो ICC का सदस्य होता तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता