नशा करने के लिए इस देश में कब्र खोद रहे लोग, वजह उड़ा देगी होश 

दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां नशे के लिए लोग कब्रों से गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं. 

पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन नशेड़ी लोग कब्र खोद रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने राष्‍ट्रीप आपातकाल घोष‍ित कर दिया है

गरीबी इतनी कि प्रति व्यक्ति आय 115 रुपये/प्रतिदिन है, और आयरनी इतनी कि दिन के औसतन 800 रुपए नशे में खर्च कर रहे हैं. 

यानी क़रीब तीन लाख रुपये सालाना. इसी के चलते 5 अप्रैल, 2024 को देश के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने आपातकाल की घोषणा कर दी. .

असल में यहां के लोग कर रहे हैं ‘कुश’ नाम के ड्रग का नशा. नशा, जिसके लिए इंसान की हड्डियों की ज़रूरत पड़ती है. 

सिएरा लियोन में जो ड्रग इसकी वजह बन रहा है उसे इंसानी हड्ड‍ियों से बनाया जाता है. उसमें हड्ड‍ियां पीसकर डाली जाती हैं.

उस ड्रग को कुश कहते हैं. इसमें कई तरह की विषैली चीजें मिलाई जाती हैं, इसमें इंसान की हड्ड‍ियां भी शामिल हैं.

सिएरा लियोन में नशीले मादक पदार्थ कुश का इस्‍तेमाल बहुत लम्‍बे समय से नहीं किया जा रहा है. 6 साल पहले यह चर्चा में आया था

इस ड्रग का असर कई घंटों तक रहता है. डीलर महंगे दामों पर बेच रहे हैं. अब मांग पूरी करने के लिए इंसानी हड्ड‍ियों के लिए कब्रि‍स्‍तान में सेंध लगाई जा रही है.