पाकिस्तान के लड़के-लड़कियों को उसके एक पड़ोसी देश में इन दिनों बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है..इसलिए PAK ने उन्हें वहां से वापस लाने का फैसला किया है
पाकिस्तान के उत्तर में मौजूद एक देश किर्गिस्तान, जो कभी सोवियत यूनियन का हिस्सा हुआ करता था...अब उसकी राजधानी में पाकिस्तानी छात्रों को पीटा गया है
दो तीन दिन पहले खबर आई कि बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट की गई है, हाय-तौबा मचने पर PAK ने वहां से अपने स्टूडेंट्स को निकालना शुरू कर दिया है
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बताया कि रविवार को 3 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए करीब 540 छात्रों को बिश्केक से वापस लाया जाएगा
किर्गिस्तान में हिंसा के बाद शनिवार रात 130 पाकिस्तानी छात्रों के साथ पहला बैच लाहौर पहुंचा, जहां गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने उन्हें रिसीव किया