पंजाब के पटियाला के रहने वाले जसविंदर सिंह एक शिक्षक हैं. उन्होंने लोगों के मन से कठिन सवालों और साइंस के अनसुलझे थ्योरीज के डर को भगाने का बीड़ा उठाया है.
उन्होंने पंजाब के अलावा लैब ऑन व्हील्स (Lab on Wheels) को भारत के 11 राज्यों तक पहुंचाया है. लगभग 7 लाख लोगों को उन्होंने विज्ञान से जोड़ने का काम किया है.
उनके काम के लिए उन्हें International Book of Record, Pride of Punjab, शिक्षा रत्न अवार्ड जैसे कई सम्मान भी मिल चुके हैं.