UP में मजदूर के बेटे ने पास किया यूपीएससी, मां बोली छप्पर से गिरता है पानी
यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का परिणाम आते ही इसे पास करने वालों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी
इस परीक्षा में कई ऐसे ने भी बाजी मारी है जिन्होंने हालात को अपने रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया
कुछ ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन कुमार की भी है
यूपीएससी में 239 वीं रैंक हासिल करने वाले पवन छप्पर के बने कच्चे घर में रहते हैं
परीक्षा पास करने के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है
पवन के घर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
पवन कुमार ने बताया, "यह मेरा तीसरा प्रयास था. मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है."
वहीं उनकी मां सुमन देवी ने बताया, "अच्छी बात है कि आज यहां तक आ गए हैं. हमारे छप्पर से बारिश में पानी गिरता है. बहुत परेशानी होती है."
उनकी मां ने कहा कि "हम मेहनत मज़दूरी करके यहां तक पहुंचे हैं. पवन भी यहीं पढ़ाई करता था"