जय जवान जय किसान..! आज ही के दिन देश ने खोए थे लाल बहादुर, पढ़ें उनकी जीवनी

जय जवान जय किसान... आपने ये नारा तो खूब सुना होगा! ये नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था

लाल बहादुर शास्त्री 60 के दशक में भारत के प्रधानमंत्री बने थे

आज ही के दिन यानी 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री का देहान्त हुआ था

लाल बहादुर शास्त्री सोवियस रूस के ताशकंद गए थे..तब भारत पाक के बीच युद्ध विराम समझौता होना था

1965 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया था और दुश्मन ने मुंह की खाई थी

1965 की जंग कई महीनों चलती रही..अंत में पाक ने हाथ जोड़े और उसके पीएम ने हमारे पीएम से मिलने की गुहार लगाई

हमारे पीएम लाल बहादुर शास्त्री पाक को टेबल पर सबक सिखाने के लिए 1966 में ताशकंद गए थे

हालांकि, ताशकंद में शास्त्रीजी की रहस्यमय मौत हो गई..जिससे आजतक पर्दा नहीं उठा

शास्त्रीजी सादगीपूर्ण तरीके से जीवन जिए और अपना उन्होंने सबकुछ देश को समर्पित किया