नवेलनी को आखिरी विदाई, मॉस्को में क्यों लगे ‘पुतिन हत्यारा है’ के नारे

पुतिन के सबसे बड़े आलोचक एलेक्सी नवेलनी की आखिरी विदाई हो गई. शुक्रवार को उन्हें मॉस्को में दफना दिया गया.

नवेलनी के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. क्रेमलिन के प्रतिबंध के बाद भी काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.

नवेलनी के अंतिम विदाई के दौरान उनके समर्थकों ने पुतिन विरोधी नारे लगाए. दरअसल, मौत के करीब 15 दिन बाद उन्हें दफनाया गया है.

बता दें कि रूस की जेल में बंद नवेलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी. नवेलनी के पार्थिव शरीर मॉस्को के मैरिनों स्थित एक कब्रिस्तान में दफनाया गया.

क्रेमलिन की चेतावनी के बावजूद भी नवेलनी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

बता दें कि नवेलनी के अंतिम संस्कार में उनके समर्थकों ने पुतिन विरोधी नारे लगाए. वहां मौजूद नवेलनी के समर्थकों के पुतिन को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि पुतिन एक हत्यारा है. हम कभी माफ नहीं करेंगे. कब्रिस्तान के पास भारी संख्या में सुरक्षकर्मी तैनात थे.

इस दौरान मॉस्कों की पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया.

बता दें कि नवेलनी के अंतिम संस्कार में फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका के राजदूत भी शामिल हुए. उन्होंने भी नवेलनी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

नवेलनी की पत्नी यूलिया इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति को श्रद्धांजलि दी.