इंसानों की तरह अपने साथियों को नाम से पुकारते हैं ये बंदर
दक्षिण अमेरिका में बंदरों की एक तरह की प्रजाति पाई जाती है. जिनको मार्मोसेट (Mormoset) कहा जाता है.
देखने में ये बन्दर कुछ-कुछ गिलहरी जैसे लगते हैं. लेकिन ये बड़े धमाचौकड़ी मचाने वाले होते हैं. लपाक से एक डाली से दूसरी डाली पर कूदते हैं.
अब एक हालिया रिसर्च में कहा जा रहा है कि ये महाशय अपने साथियों को ‘नाम’ लेकर बुलाते हैं.
सबसे पहले तो हम एक जरूरी बात समझ लेते हैं. यहां ‘नाम’ का मतलब अलग-अलग साथियों के लिए खास आवाज निकालने से है.
जैसे ‘खीखी’ की आवाज किसी एक साथी के लिए और किसी दूसरे साथी के लिए ‘खीखूखि’ की आवाज निकालना.
खैर इंसानों के अलावा डॉल्फिन्स में देखा गया था. वो किसी दूसरी डॉल्फिन को खास आवाज या ‘नाम’ से पुकार सकती हैं.
वहीं इसी साल जून के महीने में एक रिसर्च आई. जिसमें AI का इस्तेमाल करके बताया गया कि हाथी भी ऐसा कर सकते हैं. लेकिन इंसानों के ‘करीबी’ बंदरों में ऐसा नहीं देखा गया था.
पर साइंस में छपी एक रिसर्च बता रही है कि मार्मोसेट बंदरों को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये भी दूसरे साथियों को किसी नाम की तरह खास आवाज से बुला सकते हैं.
बताया जाता है कि मार्मोसेट बहुत सामाजिक जीव हैं. और अपने साथियों के साथ मजबूत रिश्ता रखते हैं. वो एक तीखी सी, सीटी जैसी आवाज निकालते हैं. जिसे ‘फी कॉल्स (Phee calls)’ कहा जाता है.
दरअसल रिसर्चर्स कोशिश में हैं कि नए AI वगैरह के टूल्स का इस्तेमाल करके जानवरों की भाषा को समझा जाए. ताकि ये पता लगाया जा सके कि भाषा की शुरुआत कहां से हुई.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जितना हम समझते थे, शायद जानवरों में उससे ज्यादा ‘नाम’ का इस्तेमाल होता हो. इस दिशा में अभी और रिसर्च आगे की कहानी में नई कड़ियां जोड़ेंगी.