उत्तरप्रदेश के इस इलाके में हैंडपंप से निकल रही शराब, जानें पूरा मामला

क्या आपने कभी हैंडपंप में पानी की जगह पर शराब को निकलते देखा है

दरअलस, झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में परगैना ग्राम इलाके में स्थित कबूतरा डेरा पर अवैध शराब की छापेमारी का वीडियो वायरल हो रहा है

आबकारी विभाग और पुलिस को अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी. इसके बाद प्रशासनिक अमला पुलिस की टीम के साथ कबूतरा डेरा पहुंच गया

यहां छापेमार की समय गुप्त जगहों से शराब को मिलते देख अफसर को होश उड़ गए. इसके बाद शराब को घर, मैदान और हेंडपंप से जब्त किया गया

शराब को जमीन के अंदर गोपनिय रूप से छुपा का रखा गया था, जिसे हेंडपंप के जरिए निकाला जाता था

घटनास्थल पर झांसी आबकारी विभाग और मोंठ थाना क्षेत्र की टीम को शुरुआती कार्रवाई के दौरान शराब नहीं मिली

इसके बाद जांच करने के लिए जब टीम आसपास छानबीन कर रही थी तो उनकी नजर खेत के बीच एक हैंडपंप की ओर गई

जैसी ही अफसरों ने हैंडपंप चलाया तो पानी के बजाए शराब बाहर बहने लगी

छापेमारी में सामने आया कि हैंडपंप के नीचे शराब के ड्रम लगाए गए थे जिसकी मदद से शराब निकाली जाती थी

इस तरह पता चला कि हैंडपंप को खेत में शराब छुपाने के लिए बनाया गया था और यहां से अवैध शराब को सप्लाई किया जाता था.