इस देश में हैं सबसे अधिक गगनचुंबी इमारतें, America दूसरे नंबर पर 

विभिन्न देशों में गगनचुंबी इमारतों की संख्या अनगिनत है, लेकिन क्या आपको पता है कि किस देश में ऐसी इमारतों की संख्या सबसे ज्यादा है. चलिए हम आपको बताते हैं.

Council of Tall Buildings and Urban Habitat ने ये आंकड़े जारी किए हैं. वैसे तो टॉप-10 शहरों की लिस्ट में भारत शामिल नहीं है, लेकिन अपना देश कौन से नंबर पर है आप आगे आने वाली स्लाइड में जान जाएंगे.

लिस्ट में 10वें नंबर पर Thailand है. यहां पर 3 इमारतें 300 मीटर से अधिक, 29 इमारतें 200 मीटर से अधिक और 131 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं. 9वें नंबर पर Indonesia है. यहां पर 2 इमारतें 300 मीटर, 50 इमारतें 200 मीटर और 136 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.

8वें नंबर पर Australia है. यहां पर 2 इमारतें 300 मीटर से अधिक, 60 इमारतें 200 मीटर से अधिक और 158 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.

7वें नंबर पर Canada है. यहां पर 300 मीटर की कोई इमारत नहीं है, जबकि 41 इमारतें 200 मीटर और 159 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.

छठे नंबर पर South Korea है. यहां पर 7 इमारतें 300 मीटर से अधिक, 80 इमारतें 200 मीटर से अधिक और 277 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं. 5वें नंबर पर Japan है. यहां पर 2 इमारतें 300 मीटर, 52 इमारतें 200 मीटर और 283 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.

चौथे नंबर पर Malaysia है. यहां पर 6 इमारतें 300 मीटर से अधिक, 67 इमारतें 200 मीटर से अधिक और 296 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं. तीसरे नंबर पर UAE है. यहां पर 35 इमारतें 300 मीटर, 156 इमारतें 200 मीटर और 336 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.

दूसरे नंबर पर America है. यहां पर 31 इमारतें 300 मीटर से अधिक, 245 इमारतें 200 मीटर से अधिक और 898 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं. तो पहले नंबर पर चीन है. यहां पर 120 इमारतें 300 मीटर, 1,163 इमारतें 200 मीटर और 3,317 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.

ये​ लिस्ट 150 मीटर से अधिक ऊंची इमारतों के हिसाब से बनाई गई है. भारत इस सूची में 12वें नंबर पर है. यहां पर सिर्फ 1 इमारत 300 मीटर से अधिक, 43 इमारतें 200 मीटर से अधिक और 122 इमारतें 150 मीटर से अधिक ऊंची हैं.