इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवती अपनी लगन और मेहनत से दुनियावालों के लिए मिसाल बन गई है.

23 वर्षीय नूर बचपन से लोकोमोटर डिसएबिलिटी से जूझ रही हैं, इसके बावजूद उन्होंने इस समस्या को कभी अपने पर हावी नही होने दिया, बल्कि बिजनेस वुमन के रूप में अपनी पहचान बना ली.

नूर एक कंपनी में नौकरी करती हैं, इसके साथ ही वह अपना Online Clothing Brand ‘Comfo By Noor’ भी संभाल रही हैं.

नूर को बचपन से Locomotor Disability है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर की ग्रोथ से लेकर चलने-फिरने की क्षमता भी प्रभावित होती है.

इस बीमारी से लड़ते हुए स्कूल, कॉलेज से लेकर Public places तक उन्होंने लोगों की अजीब नजरों का सामना किया.

नूर ने परिवार की मदद और अपने हौसले के बल पर पढ़ाई पूरी की और बीकॉम की डिग्री हासिल की.  

नूर ने इंटर्नशिप में मिले स्टाइपेंड से साल 2021 में अपना क्लोदिंग ब्रैंड ‘Comfo By Noor’ नाम से शुरू किया था. 

आपको बता दें इतने Challenges होने के बाद भी बिजनेस को आगे बढ़ाने से लेकर सोशल मीडिया पर उसे प्रमोट करने तक का सारा काम वह खुद देखती हैं. 

Financial Challenges के बाद भी दिन-रात मेहनत करके नूर ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह एक सफल Business Owner हैं.