लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बीते 7 मई को मतदान हुए, लेकिन मतदान के बीच गुजरात के दाहोद में एक बड़ी घटना हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

यह मामला गुजरात के दाहोद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत महिसागर जिले का है, जहां बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान करने का आरोप है.

इस मामले के आरोपी भाजपा नेता के 28 वर्षीय बेटे विजय भाभोर हैं, जिन पर बूथ पर कब्जा और फर्जी मतदान करने का आरोप है.

इतना ही नहीं विजय भाभोर ने कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग की पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी कर दिया.

वीडियो में भाभोर प्रथमपुर के एक बूथ के मतदान क्षेत्र में प्रवेश करते और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

इसके अलावा जब चुनाव अधिकारी उन्हें रोकते और चेतावनी देते हैं ​तो वह अधिकारियों का विरोध भी करते नजर आते हैं.

इस आरोप की भी चर्चा है कि विजय भाभोर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए फर्जी वोटिंग की है. 

भाभोर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमें 10 मिनट दीजिए, हम यहां बैठे हैं... यह (मतदान) सुबह से चल रहा है. ऐसे नहीं चलता... सिर्फ बीजेपी ही चल सकती है. मशीन हमारे पिता की है.

फिलहाल विजय भाभोर और मनोज मगन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों भाजपा के सदस्य हैं. भाभोर के पिता रमेश भाभोर संतरामपुर तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हैं.

इस सीट पर मंगलवार को मतदान हुआ, जहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रभा तवियाद का मुकाबला भाजपा के जसवंतसिंह भाभोर से है. जसवंत दो बार से यहां सांसद हैं.