Lok Sabha Election 2024: इस तरीके से घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है.

ऐसे में भारत देश में कई ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार वोट डाल रहे हैं और वो वोटर लिस्ट में अपने नाम के आने का इंतजार कर रहे होंगे.  

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.  

जी हां इसके लिए आप सबसे पहले ब्राउजर खोलें और electoralsearch.eci.gov.in पोर्टल पर जाएं.

अब यहां आपको अपना नाम सर्च करने के कई तरीके मिलेंगे, जिनमें Search by Details, Search by EPIC और Search by Mobile ऑप्शन शामिल हैं.

ऐसे में पहले "Search by Details" पर क्लिक करें और अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र जैसी डिटेल्स भरें और सर्च करें.

सबसे इजी तरीका Search by Mobile है. सबसे पहले "Search by Mobile" चुनें और अपना राज्य और भाषा चुनें.

इसके बाद अब आप उस मोबाइल नंबर को डालें, जो आपके वोटर कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है. CAPTCHA डालकर 'Search' पर क्लिक करें.

अगर आपका नाम सर्च के परिणामों में दिखाई देता है, तो आप वोट डाल सकते हैं.