चुनावी सीजन में जब्त की गई शराब और पैसा कहां जाता है? जान लीजिए आज

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीख़ों की घोषणा भी कर दी है. 

बता दें कि पूरे देश में कुल 7 चरण में चुनाव होंगे. देश में आदर्श आचार संहिता चुनाव की घोषणा होने के बाद ही लागू हो जाती है.

चुनाव की तारीख और सीट फाइनल होने के बाद उम्मीदवार और उनके समर्थक चुनाव प्रचार में उतर जाते हैं. 

वहीं चुनाव आयोग के निर्देशों पर चुनावों के दौरान अवैध या नियमों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली नगदी,सोना और शराब को पुलिस जब्त करती है. 

क्योंकि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करके चुनाव में अधिकतर काले धन का इस्तेमाल करते हैं. 

इसके अलावा चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए पैसे खर्च करने की जो लिमिट तय की है, प्रत्याशी उससे कहीं ज्यादा खर्च करते हैं. 

अब सवाल ये है कि चुनाव के दौरान कैश के अलावा भारी मात्रा में शराब भी जब्त की जाती है. आखिर प्रशासन उस शराब का क्या करता है.

जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान मिली सभी शराब को पहले तो एक जगह जमा किया जाता है. जिसके बाद उसे एक साथ नष्ट कर दिया जाता है.