अमरोहा के मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा, इन सीटों पर भी वोटिंग का बहिष्कार
आज सुबह से लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग जारी है.
इस दौरान कहीं ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आ रही है तो कहीं चुनाव का लोगों ने बहिष्कार कर दिया है.
ऐसे में खबर अमरोहा से सामने आ रही है जहां एक गांव के लोगों ने कच्चा मार्ग को पक्का न कराने पर नाराजगी जताते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
इसी के साथ ही बांका लोक सभा क्षेत्र के सुल्तानगंज प्रखंड के मनिहारी गांव में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
गौरतलब है कि आज 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे.
इसी बीच अमरोहा में हसनपुर तहसील क्षेत्र गांव झुंडी माफी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है.
फिलहाल एसडीएम भगत सिंह ने ग्रामीणों को मार्गो पक्का कराने आश्वासन दिया.
बताया जा रहा है कि अधिकारी करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों के मनुहार करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने वोट देने से साफ मना कर दिया. हालांकि बहुत समझाने के बाद ग्रामीणों ने वोट डाला है.