इस शख्स के नहीं है दोनों हाथ, फिर भी डाला वोट, जानें कैसे?

भारत देश में इस समय तीसरे चरण के चुनाव चल रहे हैं

ऐसे में एक ऐसे शख्स ने गुजरात वोटिंग बूथ पर वोट दिया है जिनके दोनों हाथ नहीं है

बता दें गुजरात के नडियाद में एक मतदाता अंकित सोनी ने मतदान केंद्र पर दोनों हाथ न होने के बावजूद अपना वोट डाला है.

अंकित सोनी ने हाथ न होने पर अपने पैरों के जरिए अपना वोट डाला है.

उनके पैरे के अंगूठे पर इंक लगाई गई और उन्होंने पैर से ईवीएम का बटन दबा कर वोट डाला.

अंकित सोनी ने बताया कि उन्होंने 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण अपने दोनों हाथ खो दिए थे.

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों हाथ जाने के बाद भी वो पिछले 20 साल से पैर से मतदान कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने पूरे देश से वोट देने की अपील करते की है और कहा है,

इस शख्स के नहीं है दोनों हाथ, फिर भी डाला वोट, जानें 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो बाहर आएं और मतदान करें'. कैसे?