भारत के लोकसभा चुनावों पर दुनिया की निगाहें, अमेरिका ने कह दी ये बड़ी बात
भारत मे आज से लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का वोटिंग का अगाज हो चुका है.
इस बीच भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के लेकर अमेरिका की ओर से बड़ी बात कही गई है.
अमेरिकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सहायक प्रेस सचिव वेदांत पटेल से जब पूछा गया, "पिछले 75 वर्षों से भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में चुनाव आयोजित कर रहा है.
भारत में शुरू हो रहा लोकसभा चुनाव दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक और सबसे बड़े चुनावों का एक और इतिहास बनाएगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए इस सवाल का जवाब सहायक प्रेस सचिव वेदांत पटेल ने दिया.
पटेल ने कहा भारत में जारी लोकसभा चुनावों के बीच उनका देश वहां कोई चुनाव पर्यवेक्षक नहीं भेज रहा है.
अमेरिकी विदेश की तरफ से यह भी कहा गया कि वो भारत में साझेदारों के साथ अपने सहयोग को गहरा और मजबूत करने के लिए उत्सुक है.
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे अमेरिका द्वारा कोई पर्यवेक्षक भेजे जाने की जानकारी नहीं है
वेदांत पटेल ने कहा की- "हम भारत जैसे उन्नत लोकतांत्रिक देशों में चुनावों के मामले में आम तौर पर ऐसा नहीं करते हैं.’’