इस मुस्लिम देश में ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठे हैं भगवान गणेश!
भगवान गणेश का आगमान जब-जब गणेश चतुर्थी पर होता है, भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में उसका जश्न धूमधाम से होता है.
पर एक ऐसा देश भी है जहां अधिकतर लोग मुसलमान हैं, पर यहां भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इस देश में एक सक्रीय ज्वालामुखी है, जिसके मुहाने पर भगवान गणेश की एक प्रतिमा स्थापित है.
उस प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है जैसे खुद भगवान वहां बैठे हैं और लोगों की रक्षा कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि ये प्रतिमा कहां है?
भगवान गणेश की ये 700 साल पुरानी प्रतिमा इंडोनेशिया के माउंट ब्रोमो पर स्थित है, जहां गुनुंग ब्रोमो नाम का एक सक्रीय ज्वालामुखी है.
इस ज्वालामुखी के पास रहने वाले लोगों को टेनेगर कहा जाता है. टेनेगर लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं और इस मूर्ति की भी रोज पूजा होती है.
इस देश में कई मंदिर भगवान गणेश को समर्पित किए गए हैं. टेनेगर लोग गणेश भगवान की पूजा सदियों से करते आ रहे हैं. माना जाता है कि उनके पूर्वजों ने इस प्रतिमा को वहां स्थापित किया था.
आपको बता दें कि ये मूर्ति जिस पर्वत पर है, उसे माउंट ब्रोमो कहते हैं और ये बेहद पवित्र पर्वत है. इस पर्वत का नाम भगवान भ्रह्मा के नाम पर है जिसे ये लोग ब्रोमो बोलते हैं.
ये ज्वालामुखी पूर्वी जावा प्रांत के ब्रोमो टेनेगर सेमेरू नेशनल पार्क में स्थित है. इससे ये समझा जा सकता है कि इंडोनेशिया में हिन्दू देवी-देवताओं को कितना ज्यादा पूजा जाता है.