आप जिन बालों को बेकार समझ लेते हैं वो महज़ 100 या 200 में नहीं बल्कि 25 से 30 हज़ार रुपए किलो का बिज़नेस हैं.
दुनियाभर में बालों से अरबों रुपये का सालाना कारोबार होता है. वहीं भारत में हर साल लगभग 400 मिलियन डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं.
आप जिन बालों को बेकार समझ लेते हैं वो महज़ 100 या 200 में नहीं बल्कि 25 से 30 हज़ार रुपए किलो का बिज़नेस हैं.
आपको बता दें भारतीय बालों की वैश्विक बाजारों में अच्छी खासी मांग रहती है. इतना ही नहीं हमारा देश दुनियाभर में बालों का सबसे बड़ा निर्यातक है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत किन देशों को बेचता है बाल और इसकी कमाई कितनी होती है?