दुनिया में एक से एक अजब अनोखे शासक हुए हैं, कुछ की जिंदगी इतनी दिलचस्प थी कि जानकर लोग चकित रह जाते हैं.
इन्हीं से एक नाम है, फ्रांस के शासक लुई चौदहवें का. इन्हें अपने युग का सबसे महान शासक एक माना जाता है.
इन्होंने 1643 से 1715 तक फ्रांस पर राज किया, और सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाले राजा का खिताब इनके नाम है.
लेकिन कहा जाता है कि फ्रांस के किंग लुई पानी से इतना डरते थे कि नहाते ही नहीं थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ 3 बार ही स्नान किया.
लुई रोजाना नई सुगंध के परफ्यूम का इस्तेमाल करते थे. यही नहीं पैलेस ऑफ वर्सेलिस में दिनभर परफ्यूम का छिड़काव किया जाता था.
महल की हवा को सुगंधित बनाने के लिए कटोरे फूलों की पंखुड़ियों से भरे रहते थे. यहां तक कि आगंतुकों पर भी इत्र छिड़का जाता था. इसी वजह से इस महल का नाम भी ‘द परफ्यूम कोर्ट’ पड़ गया.
'सन किंग’ के नाम से मशहूर लुई अपने पिता की मृत्यु के बाद चार साल की उम्र में राजसिंहासन पर बैठाए गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, लुई XIV इसलिए नहाने से डरते थे क्योंकि वे मानते थे कि पानी से बीमारी फैलती है. इसलिए जितना कम आप नहाएंगे उतना सुरक्षित रहेंगे.
इन राजा के बारे में कहा जाता है कि वह खुद पर पानी की परछाईं भी नहीं पड़ने देते थे और पानी का नाम से ही कांप उठते थे.