विश्व के कई देशों को बढ़ती जनसंख्या के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि चीन वर्तमान में घटती जन्म दर की चुनौती का सामना कर रहा है.

अभी कुछ ही महीने पहले भारत के पड़ोसी देश चीन ने भारी गिरावट के चलते बच्चों के तमाम स्कूल यानी 10,000 से ज्यादा Kindergarten बंद कर दिए गए थे. 

अब इसी बीच चीन सरकार ने एक अनोखा उपाय लेकर आई है, जिसमें सरकार कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज से ‘लव एजुकेशन’ प्रोग्राम शुरू करने का से आग्रह कर रही है. 

दरअसल, चीन सरकार को उम्मीद है कि इससे विवाह, प्रेम और पारिवारिक जीवन पर Positive असर पड़ सकता है. आइए इसके बारे में बताते हैं. 

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कई युवा अब रोमांटिक रिश्तों को गंभीरता से लेने में संकोच करते हैं. ऐसे में कॉलेजों को विवाह और प्रेम शिक्षा के सिलेबस को शामिल करने की जरूरत है.

सर्वे में बताया गया है कि चीनी कॉलेज के छात्रों को रोमांटिक रिश्तों में कोई दिलचस्पी नहीं है. लव मैरिज के प्रति छात्रों का नजरिया काफी बदल गया है.

चाइना पॉपुलेशन न्यूज द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 57 प्रतिशत कॉलेज छात्रों ने रोमांटिक रिश्तों में कोई दिलचस्पी नहीं देखी गई है. 

खबर के मुताबिक नामांकन में पिछले साल की तुलना में 11.55% की कमी के साथ यह संख्या 4.09 करोड़ रह गई है.