लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने किया UPSC टॉप, जाने कैसे बने IAS
यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है
देश की इस कठिन परीक्षा को आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है
इसके बाद से ही इंटरनेट पर लोग उनके बारे में तेजी से सर्च कर रहे हैं
आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं
आदित्य ने लखनऊ के CMS अलीगंज कैम्पस से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की थी
लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान में प.बंगाल में तैनात हैं
इस समय वह अंडर ट्रेनिंग IPS पद पर कार्यरत हैं
आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO हैं
आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया क्षेत्र में बीता है तो उनकी प्रारम्भिक पढ़ाई CMS अलीगंज में हुई
कक्षा 12 के बाद आदित्य ने IIT कानपुर से बीटेक किया
बीटेक के बाद वह निजी कंपनियों में नौकरी करने लगे लेकिन कुछ ही दिन बाद नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए
इससे पहले जहां वे IPS बने तो इस बार अब परीक्षा उत्तीर्ण कर IAS बन गए है