माधवी लता ने हिंदुओं को बताया अल्पसंख्यक, जानें हैदराबाद में कितने हिंदू रहते हैं? 

तेलंगाना 2 जून 2014 को भारत का 29वां राज्य बना था. इससे पहले तक तेलंगाना भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का हिस्सा था.

तेलंगाना की जनसंख्या लगभग 3 करोड़ 51 लाख है. आबादी में हिंदू समुदाय बहुसंख्यक है. 

2011 की जनगणना के मुताबिक, तेलंगाना में हिंदुओं की संख्या 2,99,01,737 यानी करीब 3 करोड़ है. 

राज्य में सबसे बड़ी हिंदू आबादी हैदराबाद शहर में रहती है. उनकी संख्या 20,46,051 यानी 20 लाख 46 हजार 51 है. 

मुस्लिम समुदाय तेलंगाना में दूसरी सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है. मुसलमानों की संख्या 44,64,852 यानी 44 लाख 64 हजार 852 है. 

तेलंगाना में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी राजधानी हैदराबाद में रहती है. उनकी संख्या 17,13,405 यानी 17 लाख 13 हजार 405 है. 

तेलंगाना में तीसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय ईसाई धर्म के लोगों का है. इनकी संख्या 4,46,07 है. 

माधवी लता हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की प्रतयाशी है. वह हिंदुत्व के लिए अक्सर मुखर होती दिखाई देती हैं.