मोनालिसा की खूबसूरती पर फैंस हुए फिदा

भारत का सबसे रंगीन मिजाज राजा, 365 रानियां, रोज लालटेन से चुनता था अपनी रानी

भारत में ऐसे कई राजा हुए जिनके किस्से काफी दिलचस्प रहे हैं.

पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को सबसे रंगीन मिजाज वाला राजा कहा जाता है.

महाराजा भूपिंदर सिंह की 365 रानियां थीं इनमें 10 पत्नियों से उसके 83 बच्चे हुए.

रानियों संग रात गुजारने को लेकर उनका एक किस्सा काफी मशहूर रहा है.

ऐसा कहा जाता है कि पटियाला महल में रोज 365 लालटेनें जलाई जाती थीं.

हर लालटेन पर 365 रानियों के नाम लिखे होते थे.

जो लालटेन सबसे पहले बुझती थी उसी रानी के साथ राजा रात गुजारते थे.

भूपिंदर सिंह ने एक लीला-भवन बनवाया था जहां बिना कपड़ों के ही प्रवेश मिलता था.

वह 9 साल की उम्र में गद्दी पर बैठे थे और उन्होंने 38 साल तक राज्य किया.