क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप के भाले में कितना था वजन?

AARIKA SINGH

महाराणा प्रताप की बहादुरी के किस्सों में उनके भाले का वजन अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है.

कहा जाता है कि उनके भाले का वजन 81 किलो था, और उनकी छाती का कवच 72 किलो का था.

महाराणा प्रताप के भाले के वजन के बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं, तो चलिए जानते हैं कि इनमें कितनी सच्चाई है.

महाराणा प्रताप के निजी अस्त्र-शस्त्र का कुल वजन 35 किलो था, इस बारे में जानकारी उदयपुर के म्यूजियम में दी गई है.

अगर हम उनके भाले के वजन की बात करें, तो वह 3-4 किलो का था. उनके वंशज लक्ष्यराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके भाले का वजन लगभग 3-4 किलो रहा होगा.

इसके अलावा, उनकी तलवार का वजन 1.799 किलो था.

लक्ष्यराज सिंह ने यह भी बताया कि महाराणा प्रताप की हाइट 5.5 से 6 फीट के बीच हो सकती थी.