Mahavir Jyanti 2025: कब है महावीर जयंती? यहां जानें सही तिथि और महत्व
महावीर जयंती का पर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाता है. महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है, जो भगवान महावीर के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. यह जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थकर थे.
महावीर जयंती के दिन भगवान महावीर के अनुयायी उनकी शिक्षाओं का स्मरण करते हैं उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं और श्रद्धा भाव से विभिन्न अनुष्ठान करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं इस साल महावीर जयंती 9 या 10 अप्रैल कब मनाई जाएगी? चलिए हम आपको बताते हैं इसकी तिथि और महत्व.
इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल गुरुवार को मनाई जाएगी. यह तिथि हिंदू पंचांग के चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयादेशी को आती है.
पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 9 अप्रैल की रात 10:55 बजे होगी और इसका समापन 11 अप्रैल को सुबह 1:00 बजे होगा. इसी आधार पर 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी.
महावीर स्वामी द्वारा बनाए गए पंचशील सिद्धांत जैन धर्म के नैतिक और आचार संबंधी मूल सिद्धांतों में से एक है.
ये सिद्धांत जीवन में अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे पांच सिद्धांतो के मार्ग को अपनाने पर बल देते हैं.
इन सिद्धांतों को पंच महाव्रत कहा जाता है जो जैन धर्म की नींव हैं. भगवान महावीर के उपदेश आज भी इंसान को आत्मानुशासन, संयम और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं.
महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्मावलंबी प्रात: काल प्रभातफेरी निकालते हैं. उसके बाद भव्य जुलूस के साथ पालकी यात्रा निकालते हैं.